Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में युवक को बदमाशों ने मुंह में मारी गोली, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश;प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने

दलसिंहसराय में रविवार को इंटर के परीक्षार्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक के मुंह में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किराई गांव के धर्मेंद्र महतो के पुत्र सौरभ कुमार महतो (18 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय रेल थाने की पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार सौरभ दलसिंहसराय के गंज मोहल्ला में तीन दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वह 1 फरवरी से होने वाले इंटर परीक्षा में शामिल होने वाला था। ऐसे में शनिवार रात करीब 2 बजे वह अपने गंज मोहल्ला स्थित डेरा से निकला था। सुबह लोगों ने दलसिंहसराय के 31 नंबर रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव देखा। रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला रेलवे परिसर क्षेत्र का था। इसलिए घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जब्त किया।

 

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की चर्चा

 

उधर इस घटना को लेकर चर्चा हो रही कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई। माना जा रहा कि रात 2 बजे निकलने के बाद वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया जिसके बाद उसके मुंह में पिस्टल डालकर गोली मारी गई। गोली उसके सिर के पीछे से बाहर निकल गई जिसके बाद युवक को रेलवे ट्रैक किनारे रख दिया गया।

उधर जीआरपी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही। अभी परिवार के लोगों द्वारा आवेदन नहीं मिला है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!