Friday, January 10, 2025
Vaishali

Makar Sankranti 2023: पटना में दूध और दही की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, जानें मकर संक्रांति पर डेयरी प्रोडक्ट के में

 

Makar Sankranti 2023,पटना:Makar Sankranti 2023, Curd Price: बिहार में मकर संक्रांति 2023 को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर है. आम से लेकर खास हर लोग इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाता है. बिहार में मकर संक्रांति के दिन चुड़ा, दही, तिल और तिलकुट खाने की परंपरा है. इस मौके पर तिलकुट, तिल के साथ–साथ दूध और दही की भी बिक्री रिकॉर्ड तोड़ हो रही है. बता दें कि इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. वहीं कुछ लोग 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति मनाएंगे. जिसके चलते दूध और दही की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.

बता दें कि बिहार में सुधा डेयरी सबसे ज्यादा दूध–दही की बिक्री करता है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के तहत सुधा के सबसे ज्यादा दूध और दही की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने बताया “2 साल से कोरोना के कारण जो बिक्री कम हुई इस साल उसमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिसे देख कर लग रहा है कि अपने पिछले बिक्री का रिकॉर्ड ब्रेक कर दूंगा. बता दें कि पूरे बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर सभी डेयरी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं बाजार में सुधा का दही महंगा बिक रहा है. सुधा के अलावा अमूल और स्वस्तिक (आशीर्वाद, आईटीसी) दही भी बाजार में उप्लब्ध है.

बाजार में अलग- अलग ब्रांड के दही का रेट(Curd Price 2023)
सुधा दही (Sudha Curd Price)
1 किलो दही – 115 रुपए
2 किलो दही – 220 रुपए
5 किलो दही – 525 रुपए
15 किलो दही – 1500 रुपए

अमूल दही(Amul Curd Price)
200ग्राम – 17 रुपए
400 ग्राम – 32 रुपए
1 किलो – 69 रुपए

स्वस्तिक, आशीर्वाद दही

200 ग्राम – 17
400 ग्राम – 32
1 किलो – 63
5 किलो – 525
15 किलो – 1500

लूज दही
400 ग्राम – 32 रुपए
1 किलो – 72 रुपए

Kunal Gupta
error: Content is protected !!