51 किलो लाई और तिलकुट से हुआ बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार,मनोरम छवि देखने के लिए उमड़े भक्त
मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार का देवघर (Deoghar) कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर (Garib Nath Mandir) में मकर संक्रांति के पूर्व रात्रि बाबा गरीबनाथ का 51 किलो लाई और तिलकुट से भव्य महाश्रृंगार (Mahashringar) किया गया. लाई से महाश्रृंगार के बाद महादेव की मनोरम छवि देखते ही बन रही थी. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के पूर्व रात्रि पर शनिवार को गरीबनाथ धाम (Garibnath Dham) मंदिर के पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन के उपरांत लाई व तिलकुट से महाश्रृंगार किया गया.
इसके बाद धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की गयी. इस दौरान बाबा गरीबनाथ को लाई और तिलकुट (Lai and Tilkut) का भोग भी लगाया गया. वहीं इस अवसर पर बाबा गरीबनाथ की विशेष पूजा भी की गई. पंडित आशुतोष पाठक ने बताया कि पहली बार बाबा गरीबनाथ का लाई तिल व तिलकुट से श्रृंगार किया गया है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति का हिस्सा है. ऐसे में नए फसल और मिठास के प्रतिक इस पर्व पर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया और देवों के देव महादेव से मुजफ्फरपुर में मिठास की कामना की गयी।