Monday, January 6, 2025
Vaishali

मां 20 साल से इसी प्‍लेट में खाती थी खाना, बेटे ने बताई वजह, जानकर आप भी रो पड़ेंगे

 

आपको याद है कि बचपन में आपने जो पुरस्‍कार जीते थे उनका क्‍या हुआ. बहुत सारे लोगों के पास तो उनके जीते हुए मेडल और अवार्ड इसल‍िए बच गए होंगे क्‍योंकि मां ने उन्‍हें संभालकर रखा होगा. ट्विटर पर एक ऐसी ही तस्‍वीर वायरल हो रही है जो आपको रुला देगी. दरअसल एक शख्‍स ने एक थाली की फोटो पोस्‍ट की है और बताया है कि उनकी मां 20 साल से इसी एक थाली में खाना खाती थीं. वजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

दरअसल, डेंटिस्‍ट विक्रम एस बुद्धनेसन ने अपने ट्विटर एकाउंट @vsb_dentist पर एक छोटी और साधारण थाली की तस्‍वीर पोस्‍ट की है. यह देखने में तो सामान्‍य थाली है पर जो वजह उन्‍होंने बताई वह आपको रुला देगी. पोस्‍ट के साथ उन्‍होंने कैप्शन डाला है. इसमें लिखा है, ये है अम्मा की थाली.. वो पिछले 2 दशकों से इसी में खाती थीं.. ये एक छोटी सी थाली है.. उन्‍होंने अपने अलावा सिर्फ मुझे और चुलबुली (मेरी भतीजी) को ही इसमें खाने की इजाज़त दी थी.. उनके जाने के बाद केवल मुझे अपनी बहन के माध्यम से पता चला कि यह थाली मेरे द्वारा जीता गया पुरस्कार था. बुद्धनेसन ने बताया कि यह थाली उन्‍होंने तब जीती थी जब वह 7वीं कक्षा में थे और साल था 1999. उन्‍होंने लिखा, इन 24 वर्षों में उन्होंने इस प्लेट से खाना खाया था जो मैंने जीता था …और उसने मुझे यह बताया भी नहीं.

This is Amma’s plate.. she used to eat in this for the past 2 decades.. it’s a small plate.. she allowed only myself and chulbuli (Sruthi, my niece) only to eat in this other than her.. after her demise only I came to know through my sister, that this plate was a prize won by me pic.twitter.com/pYs2vDEI3p

— Vikram S Buddhanesan (@vsb_dentist) January 19, 2023

लोग जता रहे प्‍यार
बुद्धनेसन ने 19 जनवरी को यह पोस्‍ट किया तब से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक करीब 15 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. 150 से ज्‍यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रत‍िक्रिया दी है. एक मह‍िला ने लिखा, बहुत प्यारी…अम्मा हमेशा आपके साथ हैं दा थम्बी…एक अन्‍य यूजर ने लिखा, जैसे ही मैनें यह पोस्‍ट देखा. मैं आपकी प्रोफाइल पर आया यह बताने के लिए क‍ि आप वास्तव में धन्य हैं, मैंने भी अपनी मां को खो दिया है और मैं आपकी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं.

स्‍वर्ग से मां दे रही आशीर्वाद
एक अन्‍य यूजर ने लिखा, मुझे पता है कि यह आपके लिए बहुत कठिन समय है .. वह हमेशा आपके लिए रहेगी चाहे कुछ भी हो .. हमेशा आपको स्वर्ग से आशीर्वाद देगी. समय के साथ चीजें बेहतर होती जाएंगी. मुझे यकीन है कि तुम उसके लिए एक बहुत अच्छे बेटे थे. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, वह हमेशा आपको देख रही हैं और हर कदम पर आपकी रक्षा कर रही हैं भाई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!