Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

Love Story;घरवाले शादी के लिए नहीं हुए राजी तो पूजा व विश्वनाथ ने भागने का बनाया प्लान,गांव वालों ने पकड़ मंदिर मे करा दी शादी

Love Affair: नालंदा: जिले के लेहरी थाना अंतर्गत मथुरिया इलाके में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालकर उसे हमेशा के लिए अपना लिया. इस प्रेम विवाह के मोहल्लेवासी गवाह बने और नव दंपति को लंबी आयु का आशीर्वाद दिया. नालंदा की रहने वाली युवती को ओडिशा के लड़के से प्यार हो गया था. दोनों की प्रेम की शुरुआत कई साल पहले देवघर मेले से हुई थी. इसके बाद फोन पर बातचीत हुई और इकरार हो गया. घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे तो भागने का प्लान बना लिया. सोमवार की रात गांव वालों ने पकड़ा और दोनों की शादी करा दी. शादी करने से पहले प्रेमी युगल के द्वारा लहेरी थाना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवेदन भी दिया गया है.

 

उड़ीसा का प्रेमी और बिहार की प्रेमिका

 

बताया जाता है की बिहार शरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी पूजा कुमारी का ओडिशा के रहने वाले विश्वनाथ कुमार के साथ बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात विश्वनाथ मथुरिया मोहल्ला पहुंचा और समाज के लोगों के बीच हिंदू रीति रिवाज से शादी की गई. हालांकि इस शादी में ना तो लड़की पक्ष के लोग शामिल हुए और ना ही लड़का के पक्ष से कोई भी शादी में शामिल हुआ. लड़की पूजा ने बताया कि उसके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उसकी शादी विश्वनाथ से हो. इसलिए शादी में परिवार के लोग शामिल नहीं हुए. फिलहाल दोनों की शादी हो चुकी है और प्रेमी जोड़ा काफी खुश दिखाई दे रहा है.

देवघर मेले में हुई थी प्यार की शुरुआत

प्रेम प्रसंग की कहानी झारखंड के देवघर मेले से शुरुआत हुई है. देवघर में मेले में दोनो के परिवार वालों के द्वारा दुकान लगाया गया था. इसी दौरान दोनों लोगों के परिवार साथ गए थे. वहीं एक होटल में किराए पर 22 दिन एक साथ रहे जिसके बाद उसी बीच दोनों में दोस्ती हुई और फ़ोन से बातचीत शुरू हो गई. काफ़ी लंबे समय तक दोनों एक दूसरे को परखते रहे फिर शादी के लिए तैयार हो गए. प्रेमी की बहन की शादी प्रेमिका के मथुरिया मोहल्ले में पड़ोस में हुई है.

इधर, प्रेमिका ने प्रेमी को शादी की नियत से बुलाया और दोनों भागने वाले थे. तभी चोरी छिपकर मिलते किसी स्थानीय ने देख लिया. इसकी भनक जैसे ही मोहल्ले वालों को मिली तो उन लोगों ने पकड़कर शादी करा दी. शादी करने से पहले प्रेमी युगल के द्वारा लहेरी थाना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवेदन भी दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!