Saturday, November 16, 2024
Vaishali

वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी मामले का हुआ खुलासा, अभिरक्षा में लिए गए तीन नाबालिग

 

किशनगंज: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर किशनगंज में पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हावड़ा एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद तीन जनवरी को इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

 

किशनगंज के एसपी ने दी जानकारी

किशनगंज के एसपी डॉ इनामुल हक ने गुरुवार को इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना दी थी. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई. अनुसंधान किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़के पत्थरबाजी करते दिखे. पुलिस ने पोठिया थाना क्षेत्र से चार में से तीन नाबालिगों को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया है.एक नाबालिग की तलाश अब भी जारी है. वहीं, एसपी डॉ इनामुल हक ने लोगों से सार्वजनिक सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील भी की.

देश की सातवीं वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी रवाना किया, ये देश की सातवीं वंदे भारत ट्रेन है. एनजेपी-हावड़ा के बीच लगभग 560 किमी की दूरी तय करने में इसे लगभग 8.30 घंटे लगते हैं. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन में पुराने के तुलना में स्पीड और सुविधाएं अधिक हैं. यह 140 सेकेंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ती है. इसके साथ ही ये ट्रेन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!