Saturday, January 11, 2025
Vaishali

Kili Paul Dance Video: किली पॉल ने ‘लहंगा लहक जाई’ गाने पर बनाया रील, सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा

 

पटना : Kili Paul Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के गाने को लेकर दीवानगी केवल भोजपुरी भाषी लोगों में ही नहीं है, बल्कि इस भाषा के गानों के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं. लोग इस भाषा के गानों के इतने दीवाने हैं कि आप पब और डिस्को में इस भाषा के गानों पर झूमते लोगों को देख सकते हैं. बता दें कि भोजपुरी के सुपरहिट गानों के दीवाने कई विदेशी सोशल मीडिया स्टार भी हैं, इसी में से एक नाम तंजानिया के किली पॉल का है. किली पॉल के सोशल मीडिया पोस्ट पर जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वह और उनकी बहन नीमा भारतीय भाषा के गानों पर जमकर लिप सिंक करते हैं और उनके वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. इस बार पवन सिंह और शिल्पी राज के लेटेस्ट भोजपुरी गाना ‘लहंगा लहक जाई’ के वीडियो पर उन्होंने जमकर लिप सिंक की है और इनका यह सोशल मीडिया रील जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं. किली पॉल ने बॉलीवुड गानों पर कई रील बनाईं है जो वायरल भी खूब हो चुकी हैं. इसी से एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने भोजपुरी गानों पर लिप सिंकिंग शुरू कर दी है. किली पॉल ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ भोजपुरी गाने पर जो वीडियो बनाया है वह वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने पर दोनों बहन-भाई ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा- ”मेरे भोजपुरी फैंस” जिसके बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किली पॉल के इस लेटेस्ट रील को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. लोग दोनों भाई बहन की जोड़ी के इस वीडियो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने लॉलीपॉप लागेलु पर भी रील बनाया था और यह भी जमकर वायरल हुआ था. किली पॉल को सोशल मीडिया पर 4.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!