शीतलहर को देखते हुए बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का किया गया वितरण
समस्तीपुर।शीतलहर को देखते हुए “द उम्मीद, लेट्स इंस्पायर बिहार, एनसीसी उड़ान के संयुक्त प्रयास “द उम्मीद पाठशाला “के सेंटर नंबर एक जो कि शहर के मालगोदाम चौक पर स्थित है! आज वहां पर बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया!
बच्चे को जागरूक किया गया आप सभी ठंड में घर में ही रहे घर से बाहर न निकलें! द उम्मीद पाठशाला के संस्थापक अमरजीत यादव ने बताया कि द उम्मीद और ब्लड फोर्स टीम द्वारा लगातार गरीब असहाय व्यक्ति इस ठंड में हर संभव मदद पहुंचाई जा रही!
चाहे वह बुजुर्गों या बच्चा।मौके पर राहुल श्रीवास्तव (ब्लड फोर्स टीम के संचालक),नीरव जी, राकेश जी रवि जी, अभिषेक जी, आदेश जी सुमित भारती तथा सेंटर कोऑर्डिनेटर अमन जी उपस्थित थे!