Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे नववर्ष पर घर से पार्टी के लिए निकला था,पोखर में डूबा युवक,अब तक नहीं मिला शव..

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित दैता पोखर में नए साल पर रविवार शाम एक किशोर की डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। सूचना बाद लोगों ने शव की तलाश शुरू कर दी है।

लापता किशोर कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड दो जगन्नाथपुर के विपिन लाल का पुत्र आलोक कुमार लाल (17) बताया गया है । घटना के संबंध में बताया गया है कि आलोक सभी परिवार बाहर में रहते हैं। नव वर्ष में अपने घर आया था और एक अन्य साथी के साथ रविवार शाम दैता पोखर पर टीलनुमा बने भीड़ पर घूमने गया था । इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया । वही इसका एक अन्य साथी इसकी जानकारी परिवार वालों को दी ।

जानकारी उपरांत ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से काफी खोजबीन जारी है।लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था । बताया जाता है कि आलोक माता पिता के इकलौते पुत्र था । जो इंटर के छात्र थे ।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया है। शव की खोजबीन की जा रही है । किशोर का कोई पता नहीं चल पाया है। पोखर काफी गहरा है। लोग रोशनी चला कर शव की तलाश में जुट गए हैं। उधर, इस घटना के बाद से गांव में नए वर्ष के उमंग का उत्साह फीका पड़ गया है। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!