Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में वसंत पंचमी पर विद्यापतिधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,जयकारे से गूंजा पूरा माहौल

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर प्रखंड के राजकीय धार्मिक स्थल विद्यापति धाम में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।19 साल बाद गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी एक साथ मनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल उगनामहादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को बसंत पंचमी पर मेला लगा। पूरे दिन विद्यापतिधाम स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आते-जाते श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।

 

 

श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

 

मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोलेनाथ के जयघोष करते श्रद्धालुओं की खुशी एवं उत्साह देखते बन रही थी। बताया जाता है कि वसंत पंचमी को उगनामहादेव एवं माता सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पुजारी अमरनाथ गिरि, पुकार गिरि, कामेश्वर गिरि के साथ भक्त मंदिरों में पूजा करने में व्यस्त दिखे। मेला परिसर में लगे चरखा-चरखी, झूला के अलावा अन्य खेल का आनंद बच्चों ने खूब लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला परिसर पटा रहा। भीड़ में कई बच्चे एवं महिलाएं अपने स्वजनों से बिछड़ गए। अभिभावकों के पास पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!