Friday, January 10, 2025
Vaishali

दोस्त की गर्लफ्रेंड को रोकना था,शख्स ने स्पाइस जेट फ्लाइट में बम होने की कर दी झूठी कॉल

 

SpiceJet Bomb Hoax Call: दिल्ली (Delhi) के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से पुणे (Pune) के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की हॉक्स कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी युवक ने फ्लाइट में बम होने की कॉल करने के पीछे जो कारण बताया उसे जान कर आप चौंक जाएंगे और ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है?

दरअसल गुरुवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, जब स्पाइस जेट के कॉल सेंटर में किसी ने फोन कर पुणे जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना दी थी. इसकी जानकारी पर पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए तुरंत ही सीआईएसएफ कंट्रोल रूम और एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों और सभी हितधारकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई.

L
फ्लाइट को अलग कर ली गई थी तलाशी

पूरा मामला बम के खतरे से जुड़ा हुआ था, इसलिए स्पाइस जेट की फ्लाइट नम्बर SG-8938, जो 182 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर पुणे के लिये उड़ान भरने वाला था, उसे तुरंत ही बाकी फ्लाइट से अलग कर एकांत के बे नम्बर 803 पर पार्क किया गया. इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने सभी यात्रियों और उनके लगेज की गहन जांच की, यहां तक कि फ्लाइट की भी अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

स्पाइस जेट के अधिकारियों से भी हुई थी पूछताछ

यात्रियों और फ्लाइट के सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद एयरपोर्ट पुलिस स्पाइस जेट के अधिकारियों से भी पूछताछ की और स्पाइस जेट के सिक्योरिटी मैनेजर वरुण कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार हॉक्स कॉल के श्रोत का पता कर आरोपी की पकड़ के लिए एसीपी वीरेंद्र मोर की देख-रेख में एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर वीरेंद्र पाखरे, एसआई प्रेमा राम, एएसआई सुरेश और हेड कॉन्स्टेबल विनोद की समर्पित टीम का गठन किया गया.


द्वारका के रहने वाला है आरोपी

जांच में जुटी पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से उस मोबाइल नम्बर का पता चला, जिससे बम की झूठी सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के डिटेल और लोकेशन के आधार पर छापा मार कर द्वारका के रहने वाले आरोपी अभिनव प्रकाश को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसके बचपन के दोस्त राकेश उर्फ बंटी और कुणाल सहरावत, जो हाल ही में मनाली रोड ट्रिप गए थे, वहां उनकी दो लड़कियों के साथ दोस्ती हो गई थी. वो दोनों लड़कियां आज स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट नम्बर एसजी-8938 से पुणे के लिए रवाना हो रही थीं.

फ्लाइट को डिले करावने का था मकसद

इस बीच उसके दोस्तों ने उसे बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ और समय बिताना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने उसे कोई उपाय कर फ्लाइट को डिले करावने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने स्पाइस जेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर पर एक फर्जी बम की कॉल की, जिसका मकसद फ्लाइट को लंबित या रद्द करवाना था. बम की सूचना के बाद जब स्पाइस जेट के अधिकारियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने उनका फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में सवार उन लड़कियों को फोन कर उन्हें फ्लाइट के लंबित/रद्द होने के बारे में बताया.

आरोपी के दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि जब अभिनव प्रकाश की गिरफ्तारी की जानकारी कुणाल सहरावत और राकेश उर्फ बंटी तक पहुंची तो वे अपने घर से फरार हो गए, जिनका पता लगा कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!