Monday, January 13, 2025
Vaishali

बिहार का पहला तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट तैयार, ऊपर बिजली उत्पादन और नीचे होगा मछली पालन

 

दरभंगा. बिहार का पहला तैरता हुआ पावर प्लांट दरभंगा में स्थापित किया गया है. यहां पर बिजली उत्पादन के साथ मछली पालन भी आसानी से होगा. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यालय परिसर में अवस्थित 04 एकड़ क्षेत्रफल वाले तालाब में ब्रेडा एजेंसी के माध्यम से 02 मेगावाट क्षमता वाला ( सौर ऊर्जा ) सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है. जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से इस पावर प्लांट का निरीक्षण किया. जिला अधिकारी ने सोलर पावर प्लांट का बारीकी से अवलोकन भी किया.

प्लांट में नीचे मछली का पालन और ऊपर बिजली उत्पादन

जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा बताया गया कि यह बिहार का पहला सोलर पावर प्लांट आधारित तैरता बिजली घर है. इस प्लांट में नीचे मछली का पालन और ऊपर बिजली उत्पादन किया जा रहा है. जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बारीकी से इसका अवलोकन करने के बाद जानकारी दी गई.

जिले में अन्य जगहों में भी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने का होगा प्रयास

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संतुलन के लिए तथा पारम्परिक ऊर्जा पर निरर्भता को कम करने के लिए यह एक अच्छी योजना है. तालाब में मछली पालन भी किया जा रहा है और बिजली का उत्पादन भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि दरभंगा के अन्य बड़े तालाबों पर भी इस तरह का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!