Monday, December 23, 2024
Vaishali

मेरे सैंया सुपरस्टार’ पर झूमकर नाची दुल्हन, बुत बनकर खड़ा रहा दूल्हा, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Bride dance Left Groom Shocked:
Viral Dance of Bride: शादी में हर कपल की ख्वाहिश होती है कि वो कुछ ऐसा करें, जिसकी वजह से उनकी शादी को याद रखा जाए. इसके लिए तरह-तरह की कोशिशें आजकल लोग करते हैं. इसी कड़ी में एक ट्रेंड चल पड़ा है दूल्हा-दुल्हन का अपनी ही शादी में जमकर डांस करना. आपने इससे जुड़े हुए कई वीडियो भी देखे होंगे. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त भी वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

शादी-ब्याह में कई बार ऐसी जोड़ियां देखने को मिल जाती हैं, जो एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग होती है. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. शादी में दुल्हन जहां अपने दूल्हे के हाथ में फूल पकड़ाकर उसके आगे लटके-झटके दिखा रही है, वहीं दूल्हा बिल्कुल बुत (Bride dance Left Groom Shocked) बना खड़ा रहा. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं.

दुल्हन का डांस देखकर दूल्हा शॉक्ड
बारातों में तो आपने एक से बढ़कर एक डांस देखे होंगे. हालांकि शादियों में सिर्फ बाराती या दूल्हे ही नहीं बल्कि दुल्हन भी अब नाचते हुए दिखाई देने लगी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन बॉलीवुड नंबर ‘मेरे सैंया सुपरस्टार’ पर डांस कर रही है, लेकिन दूल्हा बिल्कुल बुत बना खड़ा है. दूल्हे के हाथ में गुलाब का फूल भी है, जो शायद दुल्हन ने ही उसे दिया है. उसके बाद वो झूमकर नाच रही है, लेकिन दूल्हा मानो एक जगह एक ही पोजिशन में जम गया है. वो अपनी जगह से ज़रा सा हिलने को भी तैयार नहीं है.

लोगों ने लिए खूब मज़े
शादी के जोड़े को पहनकर डांस स्टेप्स करना आसान नहीं होता है, लेकिन दूल्हे को मानो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस वीडियो @2oct.exe नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक इसे 2 मिलियन यानि 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 लाख से भी ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए भी लोगों ने कहा है कि दूल्हा कुछ नहीं तो अपनी जगह से ज़रा सा हिल ही जाता तो काफी था

Kunal Gupta
error: Content is protected !!