Wednesday, October 30, 2024
Vaishali

दलसिंहसराय;कंटेनर ने बाइक सवार को मारा धक्का,दो बच्चा सहित तीन जख्मी, रेफर।

 

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के पगरा चौक के पास शनिवार को एक बाइक सवार को बेगूसराय की ओर से आरही एक कंटेनर ने जोरदार धक्का मार दिया.जिससे बाइक बुरी तरीके से छतिग्रस्त हो गई और बाइक पर बैठे दो बच्चा सहित बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.वही घटना के बाद ग्रामीणों ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया.जानकारी के अनुसार बाइक चला कर एक व्यक्ति दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बल्लोचक निवासी राज कुमार मलिक के पुत्र रवि कुमार (13) एंव गोलू कुमार (4) को लेकर दलसिंहसराय आरहा था.तभी एनएच 28 पगरा चौक के पास बेगूसराय की ओर से तेज रफ्तार में आरही एक कंटेनर ने उसे जोरदार धक्का मारा.जिससे बाइक सहित सभी दूर जा गिरे.ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.वही बाइक चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जँहा तीनो की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.सूचना पर पहुँची पुलिस ने बाइक व कंटेनर को जप्त कर आगे की करवाई में जुट गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!