Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;गेटवेल हॉस्पिटल का तीसरा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

दलसिंहसराय के मुख्य बाजार स्थित गेटवेल हॉस्पिटल के तीसरे स्थापना दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्जीनियर मनोहर सिंह अध्यक्ष चान्द मुसाफिर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रेम झा अभिनेता अमिय कश्यप सम्मानित अतिथि अमीत अभिषेक तथा वरिष्ठ अभिभावक स्वरूप गीता देवी जितेंद्र साह धर्मेन्द्र साह जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया|

 

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चान्द मुसाफिर जी एवं संचालन जयकान्त महतो ने किया|समारोह में सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान संस्थान के निदेशक डाक्टर “गोपाल कुमार गुप्ता” एवं डाक्टर स्नेहा रंजन के द्वारा मिथिला परम्परा के अनुसार पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इन्जीनियर मनोहर सिंह जी ने कहा कि यह हास्पिटल आम जन के निस्वार्थ सेवा के लिए संकल्पित है तथा समाज के सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय के लिए लगातार तीन वर्षों से प्रयास रत है समारोह में उपस्थित अतिथि प्रोफेसर प्रेम झा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा समाज के लिए सर्व प्रथम एवं सर्व मान्य सेवा है|फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए संकल्पित यह संस्थान स्वागत एवं सम्मान के योग्य है|

 

इन्जीनियर अमित अभिषेक ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में स्वस्थ स्वास्थ्य का अहम रोल है जो डाक्टर गोपाल कुमार गुप्ता जी के द्वारा दिया जा रहा है ; काफी सराहनीय है
समारोह में अभिभावक मुख्य गीता देवी ने सभी आए हुए अतिथियों को सम्मानित करते हुए सबों से संस्थान के बेहतर सेवा प्रदान करते रहने के लिए अपना सहयोग व सान्निध्य प्रदान करने की अपील की|

 

अभिभावक जितेंद्र साह धर्मेन्द्र साह ने अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि छोटे भाई के समाज सेवा के प्रति समर्पित सेवा से सुखद अनुभूति का अनुभव होता है| समारोह में अध्यक्षिय भाषण देते हुए वरिष्ठ साहित्य कार चान्द मुसाफिर जी ने कहा कि आज के युवाओं को गेटवेल हास्पिटल और इनके निदेशक से प्रेरणा लेनी चाहिए.समाज सेवा का भी सम्मान प्राप्त किया जा सकता है स्वस्थ समाज के लिए सटीक चिकित्सकिय मार्गदर्शन भी जरूरी है और गेटवेल हास्पिटल एवं इनकी टीम इसके लिए संकल्पित है.

 

इस अवसर पर संस्थान के केम्पस में टरस्ट के माध्यम से निशुल्क पंजियन का शुभारंभ किया गया . बता दे कि इस पंजियन से लोगों को इस संस्था से अजूबा फायदा मिलेगा जिसका शायद कल्पना भी आप नहीं होगें, जिनके परिवार का एक बार पंजियन हो गया उस परिवार के किसी भी सदस्य को हास्पिटल आने की जरूरत पडने पर उनसे फी नहीं लिया जाएगा साथ ही हास्पिटल बिल में भी रियायत किया जाएगा और ये सुविधा एक साल तक मिलेगी इस स्थापना दिवस समारोह में बसढिया धाम के राजा बाबु(माता जी) का भी सानिध्य और आशीर्वाद मिला.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!