Friday, November 1, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:ग्लोबल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

दलसिंहसराय।पांड़ पंचायत अंतर्गत ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सनातन कुमार एवं मंच संचालन गुरुदेव पटेल जी के द्वारा किया गया। युवा दिवस एवं जयंती समारोह के अतिथि जिला पार्षद सुनीता शर्मा के साथ उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दिए।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी वह शख्स थे जिन्हें आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों युवा प्रेरणा लेते हैं। इसलिए 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वेदों के ज्ञाता और महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी कहते थे उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

 

देश के तमाम युवाओं से कहना चाहूंगी कि स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा दिए गए ज्ञान के छोटे से हिस्से को भी आप अपने जीवन में उतार लेते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। साथहीं स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 के सफल अभ्यर्थी को पुरस्कार वितरण किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार महतो, सुखदेव महतो, मोहम्मद चांद, शशि रंजन कुमार, रामबदन यादव,अजीत कुमार, मुकेश राय, चंदन कुमार, रंजीत कुमार एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!