Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुरुचि कुमारी एंव रविकांत आये प्रथम

दलसिंहसराय:रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के छठे दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका डॉ. संजीव कुमार साह, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. राजकिशोर एवं डॉ. मनोहर कुमार यादव ने निभाई।

 

प्रतियोगिता में आलोक कुमार, पूजा कुमारी, अंशिका राज, मनीष कुमार, रविकांत, सुरुचि कुमारी, हीरा कुमारी, फूलो कुमारी आदि ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रकृति पर केन्द्रित आकर्षक पोस्टर का निर्माण किया था। चारों जजों ने सामूहिक रूप से सुरुचि कुमारी सह रविकांत को प्रथम, मनीष कुमार सह अंशिका राज को द्वितीय एवं पूजा कुमारी सह आलोक कुमार को तृतीय स्थान प्रदान किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा सहित समस्त प्राध्यापकों ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

 

मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शकील अख़्तर, डॉ. महताब आलम खां, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, डॉ. धीरज कुमार, अकील अहमद आदि, स्वयं सेवक स्वाति कुमारी, शांभवी, प्रियंका कुमारी,रफत प्रवीण, एकता कुमारी, जूली कुमारी, दीक्षा कुमारी,राज लक्ष्मी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, सुमन कुमार, नवाब अनवर, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!