Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;डकैती और लूट मामले का कुख्यात बदमाश सूरज उर्फ सेठवा को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय।समस्तीपुर जिला के साथ साथ बिहार के अन्य जिलों में डकैती, लूट और गृह भेदन मामले में फरार चल रहा कुख्यात बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.इसे लेकर दलसिंहसराय थाने पर पर प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि लूट और डकैती कांड के समकालीन अभियान के दौरान अभियुक्त दलसिंहसराय शहर के गुदरी रोड चकलोकमान निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र सुरज कुमार उर्फ सेठवा उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल की बरामदगी की गई है.

डीएसपी ने बताया कि सूरज कुमार पर दलसिंहसराय थाना सहित जिले के अन्य थानों में लूट और डकैती गृह भेदन सहित अन्य मामला दर्ज है.वह पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था.थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुअनि राजकिशोर सिंह,जवाहरलाल राम,रंजीत सिंह और शस्त्रबल के सहयोग से सूरज की गिरफ्तारी की गई.

सेठवा का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है.

1.द.सराय थाना कांड सं0-27/23, दिनांक-13.01.2023, धारा-25 (1-बी) ए / 26 शस्त्र अधिनियम
2. द.सराय थाना कांड सं0-230/22, दिनांक 01.07.202, धारा-392 भा0द0वि0 ।
3. द.सराय थाना कांड सं0-011/20 दिनांक-12.01.2020 धारा-395/397 भा0द0वि0
4.द.सराय थाना कांड सं0-427/16 दिनांक-22.12.2016 धारा-461/379 भा0द0वि0
5. द.सराय थाना कांड सं0-412/16, दिनांक-02.12.2016 धारा-461/379 भा0द0वि0 । 105.
6.द.सराय थाना कांड सं0-410/16, दिनांक 02.12.2016 धारा-461/379 भा0द0वि0 ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!