Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;42 मिनट में 10 Km दौड़े DSP समेत दर्जनों पुलिसवाले,जानिए क्यों

दलसिंहसराय में मकर संक्रांति के अवसर पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस कर्मियों ने दलसिंहसराय से विद्यापति नगर थाना तक 10 किलोमीटर की आयोजित दौड़ में शामिल हुए. इस दौरान दौर में डीएसपी सहित विभिन्न थाने के पुलिसकर्मी शामिल हुए. बता दें कि यह दौर दलसिंहसराय से विद्यापतिनगर थाना तक 10 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई थी.

100 से अधिक पुलिसकर्मी हुए शामिल

बताया जाता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 10 किलोमीटर लंबी दौड़ में दलसिंहसराय सहित विभिन्न थाने की 100 से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होकर दौड़ लगाई. बताया जाता है कि इस आयोजित इस दौर के माध्यम से पुलिसकर्मियों को दौर का रिहर्सल से लेकर उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होता है. जिससे वह अपने ड्यूटी बखूबी निभाते हैं. साथ ही दौर प्रतियोगिता में विभिन्न थाने की पुलिस कर्मी जब शामिल होते हैं और दौड़ लगाते हैं तो एक दूसरे के बीच सद्भाव बनी रहती है.

डीएसपी ने क्या कहा

डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर यह 10 किलोमीटर की लंबी दौड़ का आयोजन आपसी सद्भाव के साथ ही पुलिसकर्मियों में नया जोश भरने के लिए किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को फिट रहने के लिए नियमित दौड़ लगानी चाहिए. इससे जीवन में पॉजिटिविटी बनी रहती है, और लोग स्वस्थ भी रहते हैं. आयोजित इस दौर का मुख्य उद्देश्य है कि सभी पुलिसकर्मियों को फिट रखते हुए उनमें नया जोश भरा जाए जिससे अपने काम बखूबी करेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!