Sunday, November 24, 2024
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;ज्ञान का महादंगल परीक्षा में 1200 से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया भाग

दलसिंहसराय के शिक्षा विहार संस्थान में रविवार को आयोजित ज्ञान का महादंगल परीक्षा में 1200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर परीक्षा को सफल बनाया.जिसमें बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली,भागलपुर,पटना जिले से छात्राओं ने परीक्षा में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराया.ज्ञान का महादंगल परीक्षा को तीन पाली में लिया गया.जिस कारण सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ रही थी. उक्त ज्ञान का महादंगल परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षा विहार संस्थान के पूरी टीम ने अपनी भागीदारी निभाई.साहित्यकार सीताराम शेरपुरी ने कहा कि शिक्षा और संस्कार हमारे जीवन का आधार संस्कार घर परिवार और माता पिता से मिलता है. लेकिन शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं किया जा सकती है.सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेवारी समझने और संस्कार को पहली प्राथमिकता देने की जरूरत है.

 

संस्था के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र ने कहा कि ज्ञान का महादंगल परीक्षा सीजन थ्री में बच्चों की काफी ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है.बच्चे अनुशासित का परिचय देते हुए परीक्षा को सफल बनाने में अपनी कर्तव्य का पालन किया है.मिन्टू कुमार झा ने कहा कि संस्कार से व्यक्ति की पहचान होती है.मौके पर दिलीप कुमार चौधरी,अनल रूनेश,प्रीति प्रियदर्शनी,विरेन्द्र कुमार,प्रभात चौधरी,मनीष सिंह,विधानचंद्र मिश्र,नूतन,शाहिना,प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा,प्रेम झा,पूर्व मुखिया सुरेश पासवान,गुलशेर,कन्हैया कुमार झा,पिंटू मुन्ना सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!