Thursday, October 31, 2024
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में मेगा टेस्ट का हुआ आयोजन

दलसिंहसराय,बिहार बोर्ड 12 वीं एवं 10 वीं के सत्र 23 – 24 हेतु नए बैच में नामांकन के उद्देश्य से छात्र छात्राओं का मेगा टेस्ट ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में आयोजित किया गया.

इस जाँच परीक्षा में भाग लेने हेतु विभिन्न क्षेत्रों से 280 छात्र छात्राओं ने भाग लिया.आयोजन को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक निशांत कुमार,साकेत कुमार,मोहम्मद फिरदौस आलम, अनीश कुमार,नीतीश कुमार,सुधीर कुमार चौधरी,दीपक कुमार शर्मा आदि कार्यरत थे.वही संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के माध्यम से चुने गए सभी बच्चों का वर्ग 15 जनवरी दिन रविवार से दिन के 10 बजे शुरू की जाएगी.

 

जाँच परीक्षा के उपरांत वर्ग 9 से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में धीरज कुमार,मनीषा कुमारी तथा शगुफ़्ता प्रवीण को एंव 11 वीं वर्ग से सुरुची कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी,नीशू कुमारी,श्वेता कुमारी तथा चाहत कुमारी को पुरस्कृत किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!