Tuesday, January 21, 2025
sportsSamastipur

दलसिंहसराय;महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, पहला मैच सातनपूर की टीम ने एक रन से जीता

दलसिंहसराय,प्रखंड के कनैला स्थित ठाकुरवाड़ी स्टेडियम में सोमवार को महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.जिसका उद्घाटन बीजेपी के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा,विभूतिपूर विधानसभा के विधायक अजय कुमार, लोकगायक शिवेश मिश्रा,चंद्रमनी सिंह,अमिय कश्यप,राजीव चौधरी,पंकज लाल,बीरेन्द्र झा,ललन कुमार ईश्वर ने फीता काट कर किया.वही सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि आज का पहला मैच के डी 11 अशोक नगर और सातनपूर के बीच खेला गया.जिसमें सातनपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर की खेल में 147 रन पर ओलआउट हो गयी.

 

 

जिसका पीछा करने उतरी के डी 11 अशोक नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन की लेकिन अंत मे एक रन से मैच हार गयी.

इस तरह से सातनपूर की टीम ने एक रन से विजय हुई.मैंने ऑफ द मैच का पुरस्कार सातनपूर के राहुल को दिया गया.मौके पर निर्णायक की भूमिका नीरज राज और दिनेश कुमार छोटू ने निभाया.उद्घोषक का कार्य प्रो.सत्यसंध भारद्वाज एंव स्कोरिंग का कार्य राजनंदन शर्मा ने किया.मौके पर मुख्य आयोजक पुरषोंतम भारद्वाज,त्रिलोकी मेहता,रंकज शर्मा,नीलेश भारद्वाज,राजन राठौर,सदन ईश्वर इत्यादि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!