Saturday, January 11, 2025
sportsSamastipur

दलसिंहसराय;रैपिड और बिल्टिज में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय शतरंज में बिहार का करेंगे प्रिनिधित्व,जीते खिलाड़ियों को किया सम्मानित

दलसिंहसराय,शहर के भव्या रिजॉर्ट में राज्य शतरंज और जिला शतरंज संघ के त्तवाधन में खेले जा रहे दो दिवसीय यंशवंत कुमार चौधरी स्मृति दो दिवसीय रेपिड व बिलिटीज़ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को प्रयोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया.

 

समारोह जिला शतरंज तदर्थ संघ के अध्यक्ष सह समस्तीपुर सीओ विनय कुमार की अध्यक्षता और विनोद समीर के संचालन में अयोजित की गई.रेपिड वर्ग में पूर्णिया और पटना के खिलाड़ियों ने ख़िताब अपने नाम किया. चयनित खिलाड़ी आयोजित राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में अपना प्रतिभा दिखाएंगे.इस आयोजन से जिले के खिलाड़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.आयोजन में पूर्णिया और पटना टीम नें प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया.

 

 

समारोह में उपस्थित अतिथि विजयवंत कुमार चौधरी, प्रो उमेश चौधरी, प्रभाकर चौधरी, पूर्व प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए जिला ही नही राज्य और देश का नाम विश्व पटल पर स्थापित करने का शुभकामनाएं दी.

 

इस दौरान अतिथिओ ने खिलाड़ियों को ट्राफी ,मेडल और प्रशस्तिपत्र  और नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विनय कुमार के साथ आयोजन समिति के सदस्य जयंत कुमार चौधरी, मो नवाब, अंकित जसवाल, ऑर्बिट्रीटर एम एम इकबाल, पिंकी बनर्जी, सहित दो अपील टीम के सदस्यों को अतिथि ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हे आगे भी इस तरह के अयोजन कराने का आग्रह किया.

 

 

 

रेपिड व ब्लीटिज में सफल प्रतियोगिता में पटना और पूर्णिया का रहा दबदबा।

 

रेपिड में कुमार गौरव (पूर्णिया) नें 6.5 पॉईंट  अंतिम सातवे राउंड में लाकर सौरभ कुमार ( किशनगंज) को पराजित किया.भूपनाथ (पूर्णिया )नें 6 पॉईंट लाकर दूसरे स्थान हासिल करते हुए आशुतोष कुमार को पराजित किया. शर्मा विवेक नें 6 पॉईंट लाकर दिव्यांशु कुमार सिंह को पराजित किया.

 

ब्लीटीज वर्ग में अमन कुमार पटना नें 6.5पॉईंट लाकर सौरभ कुमार किशनगज को अंतिम सातवेराउंड में पराजित कर प्रथम स्थान लाया.वही दूसरे स्थान पर कुमार गौरव नें 6 पॉईंट लाकर मरियम फातिमा मुज़्ज़फरपुर को पराजित कर दूसरा स्थान लाया.किशन कुमार पूर्णिया नें 6 पॉईंट लाकर आशुतोष कुमार पटना को पराजित कर तीसरा स्थान लाया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!