Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन पर प्रमाण- पत्र वितरण समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय; रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन सह प्रमाण- पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भाषण, क्विज, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण -पत्र सह मेडल से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सदा ही विविधमुखी कार्यक्रम आयोजित करती रही है।इसी कड़ी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। आशा है कि छात्र इन कार्यक्रमों से जो कुछ सीख ग्रहण किए हैं उसे जीवन में उतारकर स्वामी विवेकानंद के सपने एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को साकार करेंगे।

 

 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने छात्रों को आत्म दीपो भव की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा शक्ति वह दीपक है जो स्वयं को प्रकाशित करते हुए अपने श्रम से समाज, राष्ट्र एवं विश्व को आलोकित कर सकता है। जरूरत है कि वे स्वामी जी के दर्शन से सीख ग्रहण करते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।

 

सफलता अवश्य मिलेगी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार साह, डॉ. प्रतिभा पटेल, सोहित राम, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ. राजकिशोर, अकील अहमद आदि ने अपनी प्रेरक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। छात्रों ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोहर कुमार यादव ने किया। मौके पर महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ. महेंद्र झा, प्राध्यापक डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, शिवानी प्रकाश, डॉ. पशरुल इस्लाम आदि, शिक्षकेतर कर्मचारी, स्वयं सेवक सुमन कुमार, मनीष कुमार, नंदनी प्रिया, सकीना प्रवीण, रितु राज, मुकेश कुमार भारती, प्रीति कुमारी, रजनीश कुमार, सुरुचि कुमारी, रविकांत, अंशिका राज, पूजा कुमारी, आलोक कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!