Sunday, December 22, 2024
Patna

सोनपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों ने बिखेरे जलवा.

सोनपुर रेल मंडल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया । मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम, सोनपुर में आयोजित किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री  नीलमणि ने ध्वजारोहण किया ।इसके बाद सभी लोगों ने राष्टगान में भाग लिया।तत्पश्चात  मरेप्र को रेल सुरक्षा बल के गारद की सलामी दी गई। इसके उपरांत मरेप्र द्वारा गारद का निरीक्षण किया गया। 

इस अवसर पर सोनपुर मंडल की ओर से सबको शुभकामनाएँ देते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सोनपुर रेल मंडल देश-सेवा एवं बेहतर यात्री-सुविधा मुहैया कराने की दिशा में प्रारंभ से ही कृत-संकल्पित रहा है l आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोनपुर मंडल में वर्ष 2022-23 में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है l इसके अंतर्गत खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर शहीद खुदीराम बोस शहादत दिवस स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही, ‘हर घर तिरंगा’ योजना के तहत प्रत्येक रेल कर्मचारी ने अपने- अपने घरों पर दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक सम्मानपूर्वक झंडा फहराया l

इसके उपरांत उन्होंने मंडल की अब तक की *उपलब्धि पर संक्षिप्त प्रकाश डाला* एवं सभी रेल कर्मचारियों को देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया |

कार्यक्रम के अगले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया l  जिसमें स्काउट एवं गाइड तथा मंडल कला समिति के सदस्यों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत  लोक लुभावन नृत्यों से अद्भुत छटा बिखेरी गई, जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।कार्यक्रम के अगले चरण में अध्यक्षा ,महिला कल्याण संगठन , सोनपुर द्वारा टैलेंट हंट के विजेताओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया l

इसके उपरांत  मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्काउट एंड गाइड्स के सदस्यों को 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। तदोपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा  कर्मचारी कल्याण निधि फंड से कर्मचारियों के आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता प्राप्ति हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

मुख्य कार्यक्रम के अंत में  मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, सोनपुर तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया।आज के कार्यक्रम में मंडल कार्यालय के सभी अधिकारीगण एवं  सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण ,स्काउट एंड गाइड के सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!