Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

मुबारक हो,राम,लक्ष्मण और भरत आए हैं’, तीन बेटों के जन्म पर मिल रही बधाई,देखने के लिए लगी भीड़

आरा: जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन बिहार के आरा में मंगलवार को एक महिला ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने की खबर सदर अस्पताल में फैल गई. इसके बाद कई लोग प्रसूति विभाग में देखने के लिए पहुंच गए. कोई राम, लक्ष्मण और भरत कहकर बधाई देने लगा तो कोई ब्रम्हा, विष्णु, महेश का रूप बताकर मुबारक देने लगा.

 

 

 

तीन बच्चों को जन्म देने वाली महिला तरारी प्रखंड के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के इटहुरी गांव निवासी बिंकटेश पंडित की पत्नी शोभा देवी (24 साल) है. महिला के परिजन ने बताया कि उसे पहले से एक पांच साल की बेटी तनुषा और तीन साल का बेटा आकाश है. दर्द होने के बाद शोभा को आरा सदर अस्पताल लेकर वे लोग आए थे. डॉक्टर ने बताया कि हालत काफी बिगड़ी हुई है, लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से एक साथ तीन बेटों ने जन्म लिया है.

 

 

 

तीन बच्चों के जन्म के बाद परिवार के सदस्यों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है. शोभा देवी की शादी वर्ष 2015 में इटहुरी गांव निवासी बिंकटेश पांडेय से हुई थी. शोभा के पति लुधियाना में रहकर प्राइवेट काम करते हैं.

 

 

चार बच्चों का भी होता है जन्म

 

 

ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. शाजिया बदर (गायनो) ने बताया कि उन लोगों को यकीन नहीं था कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी हो पाएगी क्योंकि उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. इसके बावजूद हम लोगों ने प्रयास किया और नॉर्मल डिलीवरी के साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ. मां और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. तीन बच्चों के जन्म लेने पर डॉ. शाजिया बदर ने कहा कि अभी तक कुछ ऐसे केस भी सामने आए हैं जिसमें चार से ज्यादा बच्चों का भी जन्म हुआ है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!