Tuesday, October 22, 2024
Vaishali

BPSC Jobs:बिहार में बंपर बहाली, 50 हजार से अधिक होंगी नियुक्तियां, शिक्षक, डॉक्टर समेत कई पदों पर मिलेगी नौकरी

 

Sarkari Naukri: बिहार में एक बार फिर बंपर बहाली होने वाली है. ये नियुक्तियां बीपीएससी की ओर से अलग-अलग विभागों में होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से सूबे में 46,124 पदों पर यह नियुक्तियां की जाएंगी. मार्च तक नई-पुरानी रिक्तियों को मिलाकर यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर जाएगा. डॉक्टर, शिक्षक समेत कई पदों पर यह बहाली होनी है.

हिंदुस्तान अखबार ने बताया है कि राज्य के अस्पतालों में 659 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की बहाली होगी. फॉरेंसिक साइंस लैब के सहायक निदेशक के 29 पद भी जोड़े गए हैं. आयोग अलग-अलग नियुक्ति के लिए कुल 53 परीक्षाएं आयोजित करेगा. इनमें कई परीक्षाओं में सिर्फ इंटरव्यू ही होगा. वहीं कई परीक्षाओं में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होगा.

 

सबसे अधिक प्रधान शिक्षकों की रिक्तियां

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक रिक्तियां प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की है. इसमें 40,506 नियुक्तियां की जाएंगी. प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति नियमावाली में संशोधन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है. इसके चलते आयोग ने परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है.

यहां भी होंगी सीटें

राजकीयकृत इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में लगभग दो हजार से अधिक नियुक्तियां की जानी हैं. 68वीं के माध्यम से करीब 334 रिक्तियों को भरा जाएगा. अभियोजन अधिकारी के 553 में ऑडिटर के करीब 373 रिक्तियां हैं. टॉउन प्लानिंग सुपरवाइजर 107, सहायक ऑडिट ऑफिसर के लिए 138 पर नियुक्तियां होंगी. आयोग के सचिव रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में 46 हजार से अधिक रिक्तियां हैं.

एमटीएस व हवलदार के 11,409 पदों पर होगी बहाली

एसएससी एमटीएस व हवलदार के लिए 11,409 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है. इसमें एमटीएस के लिए 10,880 और हवलदार के लिए 529 रिक्तियां हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक है.

1248 खनन पुलिस की बहाली

खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा. इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं. खनन पुलिस में पुलिस सेवा से सेवा पुलिस अवर निरीक्षकों को ‘अवसर मिलेगा’. अधिकतम आयु 65 निर्धारित की गई है. पहले छह माह के लिए नियुक्ति होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!