Monday, November 25, 2024
Vaishali

Bihar Weather Update: घने कोहरे को लेकर बिहार के 20 जिलों में अलर्ट जारी, बांका में पहुंचा 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान

 

Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है.  हालांकि  गुरुवार को बिहार के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बावजूद लोगों को ठंड सताएगी. दिन में धूप निकलने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही बीते दिन बुधवार को बांका जिला सबसे ठंडा रहा.

राजधानी पटना में खिली रहेगी धूप
बुधवार को बांका जिला का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके चलते बांका सबसे ठंडा जिला दर्ज हुआ. वहीं राजधानी पटना में धूप खिली रहेगी. जिसके वजह से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि रात के समय पारा गिर जाएगा और कनकनी ज्यादा महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम दिन में ठीक रहने का अनुमान है और रात में ठंड बढ़ने की आशंका है.

पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस
वहीं बुधवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि मौसम विभाग ने एक बार फिर कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना समेत गया, बांका, मोतिहारी, भागलपुर, पूर्णिया समेत 20 जिले शामिल है. अभी राज्य में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. वहीं छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं के वजह से ठंड बढ़ती जाएगी.

48 घंटों तक घना कोहरा होने की संभावना
हालांकि आज गुरुवार को कई जिलों में आसमान साफ रहेगा साथ ही धूप निकलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ-साथ घने कोहरे जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. वहीं 48 घंटों तक घना कोहरा होने की संभावना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!