Monday, November 25, 2024
Vaishali

पटना सहित 20 जिलों में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी,  20 जनवरी तक शीतलहर

Bihar Weather:
पटना. आज बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सुबह में धूप खिली, तो लोगों को लगा के मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल होने वाली है. लेकिन कुछ ही घंटे के बाद अचानक से मौसम का रुख बदल गया और ठंड बढ़ती चली गई. सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छुप गए. मौसम विज्ञान विभाग पटना के अनुसार, 16 जनवरी के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में भारी गिरावट की संभावना भी जताई गई है.

ठंड के प्रभाव से पटना सहित 20 जिले 20 जनवरी तक शीतलहर की चपेट में रहेंगे. मौसम विज्ञानी सौरव कुमार की मानें तो प्रदेश में बर्फीली पछुआ हवा का प्रभाव अधिक होने के कारण पटना समेत मध्य व दक्षिण बिहार में कड़ाके की ठंड का खास असर देखने को मिल सकता है.

किशनगंज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान
उत्तर बिहार के 19 जिलों में अगले दो दिनों तक अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजधानी समेत अन्य जिलों में मध्यम दर्जे के कोहरे छाए रहेंगे. पटना व इसके आसपास इलाकों में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को 5.7 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बन गया.

खराब मौसम के कारण लागतार 20 दिनों से ट्रेनें लेट चल रहीं हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को भी पटना आने वाली 16 ट्रेनें लेट हो गई. दिल्ली – पटना 12310 तेजस राजधानी 4 घंटे 30 मिनट और 12306 हावड़ा राजधानी 12 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. वहीं 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची. रविवार को भी ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है.

ये ट्रेनें भी हुई लेट

>> 12396 जियारत एक्सप्रेस – 11 घंटे लेट.
>> 12332 जम्मूतवी हावड़ा – 11 घंटे लेट.
>> 15484 महानंदा एक्सप्रेस – 18 घंटे लेट.
>> 22406 आनंद विहार भागलपुर – 6 घंटे लेट.
>> 12235 हमसफ़र एक्सप्रेस – 14 घंटे लेट.
>> 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस – 2 घंटा 30 मिनट लेट.
>> 15483 महानंदा एक्सप्रेस – 16 घंटे लेट.
>> 15647 लोकमान्य तिलक – 2 घंटे लेट.
>> 15657 ब्रह्मपुत्र मेल – 3 घंटे लेट.
>> 20802 मगध एक्सप्रेस – 4 घंटे लेट.
>> 12303 पूर्वा एक्सप्रेस – 5 घंटे लेट.

ये विमान रहे लेट

>> एसजी 8721 दिल्ली – पटना 1 घंटे 20 मिनट लेट.
>> 6 ई 2769 दिल्ली – पटना 45 मिनट लेट.
>> 6 ई 255 बेंगलुरु – पटना 1 घंटे 8 मिनट लेट.
>> जी 8274 बेंगलुरु – पटना 40 मिनट लेट.
>> एसजी 768 बेंगलुरु – पटना 3 घंटे लेट.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!