Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

Bihar; प्रेमी के हाथ-पैर बांध उल्टा लटका कर गांव में घुमाया, फिर 25 साल की महिला से कराई शादी

पटना/मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल के नाबालिग लड़के का 25 साल की विधवा महिला से अवैध संबंध चल रहा था. गांव के ग्रामीणों ने महिला के घर पर युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद उसे पहले तो अर्धनग्न कर पीटा गया. फिर प्रेमिका दो बच्चों की मां संग सात फेरे दिलवाकर शादी करवा दी. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मामला चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलासन के श्याम टोला वार्ड नंबर 16 का बताया जा रहा है.

 

दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

 

बताया जाता है कि ये घटना रविवार सुबह की है जहां ग्रामीणों ने महिला के घर से युवक को पकड़ा तो युवक को अर्धनग्न कर पहले पीटा फिर हाथ पैर बांध कर पूरे टोले में घुमाया. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. इसके बाद लड़का को छोड़ दिया गया. फिर लड़का अपने घर मकदमपुर चला गया. लड़की ने उसी दिन लड़के को फोन कर वापस बुलाया और शादी करने की बात कही. लड़का शादी से इनकार कर रहा था तो लड़की ने आत्महत्या करने की बात कही. लड़का बेचारा फस गया और मजबूरी में उसने शादी के लिए हामी भर दी.

महिला के पहले पति की आत्महत्या की कही गई बात

इधर, ग्रामीणों की सहयोग से दोनों की शादी मंगलवार को गांव में करवा दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है. मधेपुरा उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी थाना के रहने वाले नाबालिग लड़के का दो सालों से चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलासन के श्यामटोला निवासी सुबेलाल की 25 वर्षीय विधवा बेटी शांति देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के की घर की दूरी करीब चार किलोमीटर है. कहा गया कि लड़की की शादी पांच साल पहले यूपी में हुई थी. उसके पति को नशे की लत थी. उनसे दो बच्चे भी हुए थे, लेकिन पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!