Saturday, November 16, 2024
Vaishali

मल्लिकार्जुन खरगे आज करेंगे बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा की शुरुआत, जानें राहुल गांधी कब होंगे शामिल?

 

Bihar Politics News: बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पांच जनवरी को बांका के मंदार पर्वत क्षेत्र से पदयात्रा को रवाना करेंगे. वह पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद वह पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के पटना पहुंचने पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी. लेकिन यह अभी तय नहीं है.

वहीं बिहार कांग्रेस की पदयात्रा के समापन पर राहुल गांधी एक जनसभा में शामिल होंगे. वह उस समय तक भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर लेंगे.यह पदयात्रा पहले 28 दिसंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. कांग्रेस ने इसे स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया.

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आगे आने की अपील
कांग्रेस की पदयात्रा में बिहार के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बिहार कांग्रेस ने पदयात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समितियां गठित की हैं जिनमें वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. पार्टी ने सभी क्षेत्रों के लोगों से महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अविश्वास के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई में साथ आने की अपील की है.

जेडीयू-आरजेडी का भी यात्रा में शामिल होने से इनकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी जेडीयू कांग्रेस की पदयात्रा में भाग नहीं लेगी, जो राज्य में ‘महागठबंधन’ सरकार में गठबंधन सहयोगी है.लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल ने भी कह दिया है कि वह भी कांग्रेस की यात्रा में शामिल नहीं होगी.

पदयात्रा में शामिल न होने का मतल​ब कहीं ये तो नहीं
जेडीयू और आरजेडी के कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल न होने से साफ है कि बिहार में कांग्रेस भले ही महागठबंधन सरकार में शामिल है, लेकिन वहां की राजनीति में साझेदारी बढ़ाने के मुद्दे पर दोनों पार्टियां हाथ मिलाने को तैयार नहीं है. यानि कांग्रेस ने बिहार में विस्तार की योजना तैयार की तो उसे भविष्य में दोनों पार्टियों के साथ अपने संबंधों को भी नये सिरे से तय करना होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!