Friday, January 10, 2025
Vaishali

सात फेरे लेने वाली हैं अक्षरा सिंह? इंस्टा के इस पोस्ट ने बढ़ा दी लोगों की क्यूरियोसिटी, जानें कब होंगे हाथ पीले!

 

Akshara Singh News: भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. अक्षरा से जब उनकी शादी के बारे में सवाल किया जाता है तो हमेशा टालमटोल करती नजर आती हैं. इधर, हाल ही में अदाकारा का इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी हुआ है जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे कि जल्द ही उनके हाथ पीले होने वाले हैं. फिलहाल उनके परिवार की तरफ कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अक्षरा के पीआरओ रंजन सिन्हा ने उनकी बैचलर पार्टी की एक तस्वीर पोस्ट की है. उससे कयास लगाए जा रहे कि जल्द ही अदाकारा सात फेरे ले सकती हैं.

उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस

अदाकारा के इंस्टा अकाउंट से अभी हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट हुई है. उनकी बैचलर पार्टी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें उन्हें दोस्तों के साथ फुल पार्टी मूड में देखा जा सकता है और वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. तरह-तरह के कयास लग रहे कि क्या अक्षरा अब शादी कर लेंगी? हालांकि अदाकारा की ओर से इन बातों को लेकर कभी कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन फोटो देखकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. अब इस फोटो के पीछे की क्या कहानी है ये तो कुछ दि बाद ही पता चल सकेगी.

क्या अक्षरा सिंह के हाथ भी होंगे पीले?

ऑफिशियली अभी तक कोई खबर बाहर नहीं आई है. लोग कयास लगा रहे हैं की 31 जनवरी तक परिवार की तरफ से कोई जानकारी मिल सकती है. इंस्टा पर पोस्ट तस्वीर में कोई ट्विस्ट है या सच में अक्षरा सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. फैंस इस खबर को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि हाल में भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला कल्लू ने शादी की है. उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहीं. अब बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्टर अक्षरा सिंह की शादी के आस लगा जा रहे. हालांकि फिलहाल सस्पेंस है कि ऐसा कब तक हो सकता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!