Saturday, January 11, 2025
Vaishali

क्या प्रेग्नेंट हैं आम्रपाली दुबे? इंस्टा पर भोजपुरी अदाकारा की बेबी बंप वाली तस्वीरों ने मचाया बवाल

 

पटना: भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर सामने आते ही वह फैंस में छा गईं हैं. उनकी बेबी बंप वाली तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. फैंस सोचने लगे कि क्या आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट (Aamrapali Dubey Pregnant) हैं? हालांकि देखा जाए तो दुबे फिलहाल कुंवारी हैं. उनकी शादी नहीं हुई है. जो पिक साझा की है उसमें अदाकारा ने ब्लैक कलर का सूट पहना है. बेबी बंप दिखाते हुए काफी शानदार लुक दे रही. इसके साथ ही तस्वीरों में काफी खुश भी नजर आ रही हैं.

 

आम्रपाली बेबी बंप के साथ दिख रहीं खुश

 

अदाकारा आम्रपाली दुबे की ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन तो गई, लेकिन वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. ये लुक उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का है. आम्रपाली दुबे ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि ‘look reveal from one of my very promising upcoming movie ‘दाग एगो लांछन’. बता दें कि ‘फिल्म ‘दाग एगो लांछन में वह लीड रोल कर रही हैं जिसमें वह एक प्रेग्नेंट महिला की भी भूमिका में होंगी. उसकी ही तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. बताया कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी.

 

फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ इस साल होरी रिलीज

रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर की फिल्म ‘दाग एगो लांछन बनकर तैयार है. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. यह मूवी इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसको लेकर अदाकारा खुद भी काफी एक्साइटेड हैं.  फिल्म में सुपर स्टार रितेश पांडे, विक्रांत सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित ,सत्य प्रकाश और ज्योति कलश भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के सह निर्माता डॉक्टर संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा,छायांकन मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!