Saturday, January 11, 2025
Vaishali

इंस्टा पर ट्रोल हुईं ज्योति तो भड़कीं, कहा- जलने वालों को जलाउंगी, फैंस बोले- अक्षरा से होगी पवन की शादी

 

पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रोल हुई हैं. ज्योति के ट्रोलर्स ने पवन सिंह को लेकर उन पर जमकर कमेंट्स किए जिसका ज्योति ने भी जवाब दिया है. इंस्टा पर ट्रोलर्स ने कहा कि अगर तुम्हारे अंदर संस्कार होता तो तुम पवन सिंह की इज्जत करती, लेकिन तुमने केवल उनके नाम का इस्तेमाल करने के लिए शादी की और अब अय्याशी कर रही है. ज्योति के पोस्ट पर कई कमेंट्स आ रहे जिस पर वो कह रही कि जलने वालों को और जलाएंगे फिर. वहीं एक ने कमेंट किया कि पवन से अक्षरा (Akshara Singh) की शादी होगी. वो अय्याशी ही करती रहे.

 

ट्रोलर्स बोले अक्षरा से होगी पवन की शादी

 

पवन सिंह से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी है. सुनवाई चल रही और जल्द ही दोनों का तलाक हो सकता है. ज्योति इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती है. उन्होंने अपने जन्मदिन की एक तस्वीर तीन दिन पहले इंस्टा पर डाली है. इस पर ट्रोलर्स ने उनको खूब सुनाया है. एक को ज्योति ने जवाब दिया कि मेरे अंदर संस्कार हैं इसलिए आप लोग हां बोल पा रहे. मैंने बोलना शुरू कर दिया तो फिर आप सभी चुप हो जाएंगे. वहीं उनको कुछ फैंस सपोर्ट करते भी नजर आए. ट्रोलर्स ने कहा कि वह पवन सिंह के पैसे पर ऐश कर रही है. एक ने तो कह दिया कि पवन सिंह की शादी अक्षरा सिंह से होगी. आप तो अय्याशी करते हो.

 

पति पवन से चल रहा तलाक का केस

ज्योति सिंह ने बीते हफ्ते ही अपना जन्मदिन मनाया है. उसकी ही एक तस्वीर तीन दिन पहले डाली है जिसमें उसने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है. लोग उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे. हालांकि ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स पवन सिंह को लेकर उनको जमकर खरी खोटी सुना रहे. ज्योति और पवन के बीच का विवाद अभी लंबा चलने वाला है. दोनों अलग होने वाले हैं. पत्नी ज्योति ने तो पवन पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!