Thursday, January 16, 2025
Vaishali

ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या:पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

बांका में ट्रेन से कटकर बाइक सवार युवक ने की आत्महत्या, हुई दर्दनाक मौत।जिसके कारण 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।परिजन हत्या की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं।

घटना शुक्रवार 3:00 बजे की है। बांका के रजौन थाना क्षेत्र के टिकानी गांव स्थित मानव रहित रेलवे फाटक के पास बाइक सवार एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया।

मृतक का शिनाख्त प्रखंड अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी कमेंश्वर यादव का 26 वर्षीय पुत्र मांगन यादव रूप में होने पर परिजनों को सूचना दी गई। शुक्रवार को मृतक के परिजन थाना पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक की पत्नी यशोदा देवी एवं एक पुत्र व एक पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक अपने पीछे माता-पिता व पत्नी और एक भाई सहित हरा भरा परिवार अपने पीछे छोड़ गया है।

दयालपुर गांव निवासी है मांगन यादव घर से बाइक से निकला था। लेकिन वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा था। इस दौरान भागलपुर मंदार हिल रेलखंड पर ट्रेन गुजर रही थी। टिकानी रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन पहुंची तो रेलखंड पर बाइक और युवक का क्षत-विक्षत शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को कुछ दूर पहले ही रोक दी गई।

इसके बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। ​​​​​​​थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!