Saturday, January 11, 2025
Vaishali

जनहित एक्सप्रेस में मिलेगी 2AC कोच की सुविधा:बेगूसराय से होकर पाटलिपुत्र जाती है ट्रेन

 

बेगूसराय.बेगूसराय होकर पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में बोगी की संख्या बढ़ाई जाएगी । यह बढोत्तरी आगामी 20 जनवरी से होगा। इस कड़ी में 13205/13206 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस में 3 अतिरिक्त कोच लगाई जाएगी। पहली बार जनहित एक्सप्रेस में एक टू एसी कोच की सुविधा भी बहाल होगी।

रेलवे के मुताबिक सहरसा-पटना अप डाउन जनहित एक्सप्रेस में एक-एक टू एसी, स्लीपर और जनरल (अनारक्षित) एलएचबी कोच लगाये जायेंगे। यह बदलाव व सहरसा से पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में 20 जनवरी से वहीं 21 जनवरी से पाटलिपुत्र तरफ से बढ़े कोच में सफर करने की सुविधा रेल यात्रियों को मिलने लगेगी। तीन कोच बढ़ने के बाद जनहित एक्सप्रेस 18 कोच की हो जायेगी। अभी जनहित एक्सप्रेस 15 कोच की है।

जनहित एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ने के बाद स्लीपर कोच की संख्या 6 से बढ़कर 7 और जनरल कोच 5 से बढ़कर 6 हो जायेंगे। वहीं 1 टू एसी,2 थ्री एसी,1 पावरकार और 1 ब्रेकभान लगा रहेगा । ऐसी संभावना है कि कोच बढ़ने से सफर करने में यात्रियों को सहूलियत होगी। इससे ट्रेन में सीटों की संख्या बढ़ जायेगी । सीट बढ़ने के बाद यात्रियों का सफर सुलभ होने की उम्मीद है। पूमरे की तरफ से बताया गया है कि यात्री सुविधा को देखते इस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!