Beautiful IAS: बिहार की इस IAS को देख टीना डाबी को भूल जाएंगे, खूबसूरती के मामले में नहीं दे पाएगा कोई टक्कर
Beautiful IAS Inayat Khan: अक्सर तेज तर्रार और खूबसूरत महिला आईएएस ऑफिसर की बात होती है तो टीना डाबी का नाम जरूर आता है. आईएएस टीना डाबी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. टीना डाबी अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर टीना डाबी काफी फेमस हो चुकी हैं, लेकिन बिहार के अररिया जिले में तैनात आईएएस ऑफिसर इनायत खान भी कम नहीं हैं. इनायत खान भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. कई बार ये अपने काम को लेकर भी चर्चा में रही हैं.
इनायत खान की बिहार में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. अररिया में जब पदभार संभालने के लिए पहुंचीं तो वे कुर्साकांटा के सुंदरनाथधाम मंदिर में गईं और यहां पूजा-अर्चना की. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. इनायत खान द्वारा मंदिर में जलाभिषेक की खबरें सुर्खियां बन गई थीं.
पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनायत खान की तारीफ कर चुके हैं. बता दें कि शेखपुरा को भारत सरकार की ओर से 113 प्रेरणादायक जिलों में चुना गया था. इन 113 जिलों में 5वें स्थान पर शेखपुरा था. इनायत खान इस जिले की डीएम थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बातचीत की थी और उनके प्रयास की सराहना की थी.
…और खूब मिली थी सराहना
जब पुलवामा आतंकी हमले में बड़ी संख्या में देश के जवान शहीद हुए थे तो इसमें बिहार के भी जवान शामिल थे. इनायत खान ने पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर और संजय कुमार की बेटियों को गोद लेने का एलान कर दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने दो दिन का वेतन शहीदों को दे दिया. इनायत के फैसले को इंटरनेट मीडिया पर सराहा गया था.