Monday, December 23, 2024
Vaishali

Bank Holidays: कल ही निपटा लें बैंक के सभी काम, शुक्रवार के बाद इतने दिन बंद रहेंगी ब्रांच

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank Holidays : अगर आपको भी बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को करना है तो कल ही निपटा लें, वरना बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार यानी कि 27 जनवरी, 2023 के बाद बैंक चार दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। ऐसे में किसी भी तरह का काम नहीं होगा। वहीं, आज गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद है। इस वजह से कल ब्रांचों में काफी भीड़ भी देखने को मिल सकती है।

 

इन वजहों से बैंक रहेंगे बंद
26 जनवरी 2023- आज गणतंत्र दिवस की वजह से RBI द्वारा भारत के सभी बैंकों के सारे ब्रांच बंद रहते हैं। इस दिन सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहती हैं।

27 जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस के बाद शुक्रवार ही इस महीने का आखिरी दिन है, जिसमें बैंकों में कामकाज होगा। इसलिए, इस महीने के सारे आखिरी लेनदेन इस दिन किये जाएंगे।

28 जनवरी 2023- यह इस महीने का चौथा शनिवार है और बैंकिंग रूल के मुताबिक, सभी राज्यों के बैंक इस दिन बंद रहते हैं। 2015 में RBI के गाइडलाइन के मुताबिक, भारत के सभी प्राइवेट और PSU सेक्टर के बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

29 जनवरी 2023- रविवार होने की वजह से इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

30 और 31 जनवरी 2023- इन दोनों दिन पर SBI बैंक कर्मियों की हड़ताल रहेगी, जिससे इनके ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीआई) द्वारा बैंक कर्मचारी 30 जनवरी से दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल पर जा सकते हैं, जिसका असर लगभग 42 करोड़ खाताधारक पर पड़ सकता है। इस वजह से अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम हैं तो कल ही कर लें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!