मुंबई से दूर पैतृक गांव पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कहा- जिस स्कूल में पढ़ा, उसे संवारने आया हूं
Pankaj Tripathi In His Village:गोपालगंज. बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपना समय गांव बेलसंड में बिता रहे हैं. बचपन में पंकज जिस स्कूल में पढ़ें थे, उस विद्यालय का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. शनिवार को बरौली प्रखंड के बेलसंड हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी समेत कई लोग शामिल हुए. पंकज त्रिपाठी ने अपने माता-पिता ‘पं बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन’ के नाम पर बने फाउंडेशन के द्वारा छात्रों के बीच काॅपी, कलम, किताबें, बैग तथा खेल सामग्री वितरित किया तथा स्कूल का नवीनीकरण कार्य भी कराने की बात कहीं.
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि भले ही वे मुंबई में रहते हों, लेकिन उनकी आत्मा आज भी गांव की गलियों में ही बसती है. यहां उनका बचपन आज भी जीवित है और वे मुंबई या देश-विदेश कहीं भी रहते हुए अपने गांव को सदा याद रखते हैं तथा जब भी समय मिलता है, भले ही वह कुछ घंटों के लिए ही सही, वो गांव जरूर आते हैं और सारा स्टारडम त्याग कर वही बचपन के पंकज बन जाते हैं. गांव में शिक्षा का ग्राफ और बढ़े. हर घर के बच्चे न केवल पढ़ें बल्कि पढ़ाई के दम पर आगे बढ़ें, यह उनकी सोच है और इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में समस्या आ रही हो, तो वे बेहिचक उनसे बात कर सकता है.
उन्होंने कहा कि समस्या का निदान निश्चित होगा. इसके अलावा गांव को सुंदर बनाने के लिए भी कार्य किए जायेंगे, भूमि का जलस्तर बेहतर हो, साफ सफाई हो, ग्रामीणों में एकता और भाइचारा बना रहे यह उनकी प्राथमिकता है. इससे पहले जब वे गांव आये थे तो गांव की हरियाली बनी रहे, पर्यावरण शुद्ध हो इसके लिए पौधारोपण हुआ और वे पौधे अब कुछ बड़े भी हो गये हैं. कार्यक्रम में पहुंचे डीएम डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने भी पंकज त्रिपाठी की इस पहल को सराहा और ग्रामीणों के साथ इस पुनीत कार्य के लिए सिने अभिनेता को धन्यवाद कहा. समारोह में डीएम सहित अन्य अधिकारियों और बुद्धिजीवियों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार, फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी, रंजन तिवारी, राजन तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.