Friday, January 10, 2025
Samastipur

मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में बालिका दिवस पर 4 शौचालय का हुआ शुभारंभ 

दलसिंहसराय, मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में बालिका दिवस के अवसर पर बेंगलुरु की कंपनी 24/7.एआई के निर्माल्य प्रोजेक्ट फंड द्वारा छात्रा बहुलक सरकारी विद्यालय रहने के कारण विद्यालय में चार बालिका शौचालय का स्थापना किया गया.जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विंदेश्वर साह,कंपनी के अमरेश कुमार,पूर्व बीआरपी रविन्द्र कुमार चौधरी,प्रधानाधियापिक कुमारी विभा,गणेश राम ने संयुक्ता रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया.
बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमे छात्रछात्राओं ने रंगोली बना कर आये अतिथियों का स्वागत किया.वही विद्यालय में कुमारी विभा ने छात्राओं को परिसर में साफसफाई,बड़ो का आदर करना,अनुशासन में रहने की भी बात बताई.
मौके पर विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार,सचिव रीता देवी,सदस्य मीरा देवी, विमला देवी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!