Thursday, January 16, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

1.6 लाख रुपये से शुरु होने वाली 350cc की बुलेट कभी थी इतनी सस्ती! लोगों के कहा- ‘अब तो उतने का पी जाती है तेल’

समय के साथ महंगाई दर आसमान छूने लगी है. सपनों की कीमत बहुत ज्यादा हो गई है. जिसे पूरा कर पाना अब आम लोगों के बस की बात नहीं रही. वक्त बदलने के साथ हर चीज़ के दाम में जो बदलाव आया है उसे समझने के लिए बुलेट का एक बिल ही काफी है. जो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों को हैरान कर रहा है. आज सबसे महंगी बाइकों में शुमार रॉयल एनफील्ड की कीमत कभी इतनी कम थी की लोग सोच भी नहीं सकते.

इंस्टाग्राम पर 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक बिल वायरल हो रहा है. जिसमें 350 cc की बुलेट की क़ीमत ने लोगों को हैरान कर गया. जो बुलेट आज 1.60 लाख से शुरू होती है, वो कभी मात्र ₹18,700 की मिला करती थी. पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं.

 

1986 में बुलेट का दाम देख शॉक्ट हो गए लोग
रॉयल एनफील्ड के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1986 का जो बिल साझा किया गया है उसमें 350 सी की बुलेट की कीमत मात्र ₹18,700 दी गई है. जिसे देखते ही आज के दौर के लोगों ने सिर पकड़ लिया. क्योंकि रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बुलेट हैं जिसे चलाना हर लड़के का सपना होता है. लेकिन सबकी पॉकेट उसकी इजाजत नहीं देती. यह सब बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाता. लेकिन एक वक्त वो भी था जब रॉयल इनफील्ड की कीमत ऐसी थी. जिसे देख लोग बोल उठे- इतने के तो केवल पार्ट्स आते हैं. तो वहीं एक यूज़र ने कहा मेरी बाइक इतने का तेल पी जाती है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहा है 1986 में बुलेट 350cc का बिल
सोशल मीडिया पर बिल वाला पोस्ट देखकर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं बहुत से लोगों ने कहा की इतनी सस्ती बाइक आज मिलती है तो मज़ा आ जाता. जिसके जवाब में एक यूज़र ने उस दौर की तुलना में अब का पूरा हिसाब समझा दिया. ‘18700 कोई सस्ती नही थी. आज के हिसाब से वो 5.76 लाख बैठती है. जिस आदमी की हैसियत उस समय 18700 रुपए की मोटरसाइकिल खरीदने की थी. इसका मतलब हुआ कि 18,700 को मैं बैंक में डालता तो 1992 में 37,400 हो जाते. 1999 में 74,800 हो जाते, 2008 में 14,5600 रुपये हो जाते. 2018 में 2,90,000 रुपए हो जाते और आज 2023 में लगभग 4,25,000 रुपये की कीमत होती. जबकि आज 350cc की एनफील्ड 2.50 लाख में मिल जाती है’. और इस तरह यूज़र ने बता दिया कि तुलना करके देखें तो आज हमें सस्ती बाइक मिलेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!