Sunday, November 24, 2024
sportsPatnaSamastipur

दलसिंहसराय;आरबी कॉलेज में चार दिवसीय युवा महोत्सव 2022 का हुआ शुभारंभ,छात्रछात्राओं ने दिखाई अपनी कला..

RB College Dalsinghsarai;Youth Festival 2022,दलसिंहसराय।स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव (कलावृंद) 2022 का रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष, उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह थे। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव प्रो. मुस्ताक अहमद उपस्थित थे। कार्याक्रम के दौरान सर्वप्रथम कुलपति सह कुलसचिव महोदय ने झण्झोत्तोलन किया। समस्त सम्मानित अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। महाविद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण, कुलगीत एवं अतिथियों के प्रति स्वागत गान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्रा अदिति कुमारी ने भारत नाट्यम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह प्राध्यापकों ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत पाग,चादर एवं प्रतीक चिह्न देकर किया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा ने समस्त अतिथियों के प्रति स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने यह अवसर प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह मिथिला विश्वविद्यालय के चारों जिले के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर एवं अविस्मरणीय पल है। विश्वविद्यालय के प्राक्टर सह खेल,कला एवं संस्कृति विभाग के संयोजक डॉ. अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा निखरती है। हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। आशा है कि इस आयोजन से भी छात्र लाभ उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। कुलसचिव प्रो. अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला सांस्कृतिक विरासत की भूमि रही है। विश्वविद्यालय उस विरासत को पल्लवित एवं पुष्पित करने का भरसक प्रयास करती रही है। उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

बिहार का यह पहला विश्वविद्यालय है जिसमें छात्रों के लिए स्टूडियो का निर्माण किया गया है। यही वह बिहार का पहला विश्वविद्यालय है जहां ब्रेल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है ।उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को अनुशासित रहते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। माननीय कुलपति प्रो. सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह समस्त कर्मियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा महोत्सव युवाओं के उत्साह को बढ़ाता है। मिथिला ज्ञान ,विद्या ,दर्शन ,कला व संस्कृति की धरती रही है।उस परंपरा को आगे बढ़ाने में यह कार्यक्रम अहम भूमिका निभाएगा।

 

उन्होंने कहा कि छात्रों में सीखने की ललक होनी चाहिए। ऐसा होने से ही वह अपना सर्वोत्तम विकास कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि परिस्थिति जन्म शिक्षा सर्वोत्तम शिक्षा होती है, जो इंसान की आंतरिक क्षमता का उन्मुखीकरण करते हुए उसे श्रेष्ठ मानव बनाती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आपको मिथिला की परंपरा से जोड़ती है ।आप यहां से कुछ लेकर जाएं और जीवन में सदा आनंदित रहें। यही वह अवसर है जो आपको अपनी पहचान बनाने का मौका देता है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. जूही कुमारी एवं सुश्री शिवानी प्रकाश ने सामूहिक रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन शिवानी प्रकाश ने किया। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ।

दूसरे सत्र में करीब बीस महाविद्यालय से आए हुए करीब चार सौ प्रतिभागियों ने विविध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु उत्साह प्रस्तुत किया। मुख्य मंच पर आज भारतीय समूह गान एवं माईम का प्रदर्शन किया गया। स्मार्ट क्लास में क्विज, क्लासिक इंस्टूमेंटल पेरक्यूशन एवं धन पेरक्यूशन सोलो का प्रदर्शन किया गया। इंडोर स्टेडियम में पोस्ट मेकिंग एवं क्ले मॉडलिंग का प्रदर्शन किया गया।

error: Content is protected !!