Wednesday, October 30, 2024
Weather UpdateSamastipur

समस्तीपुर का मौसम:पछुआ हवा चलने के कारण बढ़ी कनकनी, ​​​​​​​लोगों की बढ़ी परेशानी

Weather of Samastipur:
समस्तीपुर जिले के अंदर पछुआ हवा चलने के कारण बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। विदित हो कि बुधवार एवं गुरुवार सुबह से शाम तक पछुआ हवा चलने से आज शुक्रवार सुबह 6:00 बजे पूरे क्षेत्र में कुहासा छाया हुआ है और कनकनी भी काफी तेजी से बढ़ गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है, जबकि वाहनों का परिचालन भी लगातार प्रभावित हो रहा है। यानी घने कोहरे की वजह से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड चलने वाली गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वहीं ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है।

अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग

ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद को उस समय झटका लगा, जब सुबह से साम तक धीमी गति से पछुआ सर्द हवा चलने लगी। सर्द हवा चलने से धूप का तापमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि इस कुहासा के कारण आम लोगों को थोड़ा दुख जरूर महसूस होता है लेकिन रवि की फसल बुवाई कर रखें किसानों की चेहरा पर चमक जरूर आता है । क्योंकि घने कोहरे होने की वजह से गेहूं की फसल अच्छा पैदावार होने की उम्मीद बनी रहती है । आज शुक्रवार सुबह 6:00 बजे का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बताया जाता है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!