Thursday, January 9, 2025
Samastipur

विभूतिपुर अंचल में बायोमीट्रिक सिस्टम से बन रही हाजिरी अब नहीं चलेगी कर्मियों की लेट-लतीफी..

विभूतिपुर.विभूतिपुर अंचल कार्यालय के कर्मियों को अब लेट लतीफी नहीं चलेगी ।अब उन्हें समय के साथ आना और जाना होगा । चुकी अब अंचल कार्यालय में बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिए हाजिरी बनना शुरू हो गया है। हालांकि अंचलाधिकारी समेत भ्रमणशील कर्मी जैसे कर्मचारी और अमीन को इससे दूर रखा गया। चुकी क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन लोगों को वापस आने में विलंब हो सकती है । लेकिन कार्यालय कर्मियों को इससे जोड़ दिया गया है। ताकि समय से कार्यालय कर्मी आए और कार्यालय कार्य के बाद समय से जाएं ।

 

 

इसमें 10:30 बजे तक आने और 5:00 बजे जाने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इसके अलावा 10 मिनट तक अतिरिक्त छूट दी गई है । इसके बाद आने वाले कर्मियों को आधी हाजिरी लगेगी। यह सिस्टम में अपडेट है। सरकार के द्वारा इस पहल से अब लोगों को ऑफिस के कर्मियों से मिलने या ऑफिस के काम के लिए बराबर चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

 

कहां चालू हुआ, कहां नहीं

1. अंचल कार्यालय में 8 अंचल कार्यालय के कर्मी और 6 आरटीपीएस कर्मी का डाटा अपलोड कर बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की प्रक्रिया चालू हो गई है।

2. बीडीओ कार्यालय में सिस्टम लगाया गया है लेकिन चालू नहीं हुआ है।

3. सीडीपीओ कार्यालय में सिस्टम लगाने के साथ साथ 8 महिला प्रर्यवेक्षिका, एक ऑपरेटर, एक बीसी, एक लिपिक, एक लेखापाल कर्मी का डाटा अपलोड हो गया है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण चालू नहीं हुअा है।

हुआ है ।

4. बीएओ कार्यालय में नहीं लगा है।

5. बीईओ कार्यालय में नहीं लगा है।

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य कार्यालय में नहीं लगा है।

 

पहले अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काटनी पड़ती थी। लेकिन बायोमिट्रिक सिस्टम होने से इससे निजात मिल रही है। और कर्मियों में भी दहशत बना रहता है। वैसे पहले भी सभी कर्मियों पर निगाह रखी जा रही थी कि समय से आए और समय से जाऐं। ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। – अशोक कुमार यादव, सीओ, विभूतिपुर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!