Friday, January 10, 2025
Vaishali

बिहार में चलते-चलते महाबोधि एक्सप्रेस से अलग हो गईं 2 बोगियां,S8 और S9 को छोड़ आगे बढ़ गई ट्रेन..

 

Mahabodhi Express Incident in Sasaram: घटना गया-डीडीयू दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के करवंदिया स्टेशन के पास घटी है. करीब 42 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.

रोहतास: बिहार के रोहतास में शनिवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. रोहतास-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के कपलिंग के खुलने से ये हादसा हुआ है. लोगों की मानें तो चलती ट्रेन में अचानक जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद जब लोगों ने हर आकर देखा तो ट्रेन की दो बोगियां एस-8 और एस-9 अलग हो चुकी थी. इस नजारे को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी की हताहत की सूचना नहीं है. घटना गया-डीडीयू दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के करवंदिया स्टेशन के पास की है. घटना के बाद ट्रेन तीन बजकर 40 मिनट से लेकर चार बजकर 22 मिनट तक रुकी रही. दोनों बोगियों को ट्रेन में जोड़ने के बाद गाड़ी सकुशल सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची है.

एस-8 तथा एस-9 कोच हुई अलग

बताया जाता है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशन के बीच करवंदिया रेलवे स्टेशन के पास अप-लाइन की महाबोधि एक्सप्रेस 12397 ट्रेन का कपलिंग अलग हो जाने से बड़ा हादसा टल गया. डेहरी ऑन सोन से जब ट्रेन सासाराम की ओर बढ़ी. इसी बीच करवंदिया रेलवे स्टेशन के पास महाबोधि एक्सप्रेस का एस-8 तथा एस-9 कोच के बीच का प्रेशर पाइप केप्लर सहित अलग हो गया. साथ में उसका केप्लर भी पूरी तरह खुल गया. इसके कारण कोच ट्रेन से अलग हो गई, लेकिन ड्राइवर तथा गार्ड के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लगभग 42 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. बाद में अभियंत्रण विभाग ने ट्रेन के सफर को ठीक-ठाक किया. इसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गयी. इस प्रकार इस घटना में कहीं कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

 

42 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

इस लापरवाही की रेल प्रशासन जांच कर रही है. सूचना के बाद आरपीएफ तथा जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची. जीआरपी के थानाध्यक्ष मो. ख्वाजा मोइनुद्दीन खान ने बताया कि अब सब कुछ सामान्य हो गया है. सासाराम तथा डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के बीच करवंदिया रेलवे स्टेशन के पास आज महाबोधि एक्सप्रेस अप लाइन में दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई. जब उसकी दो बोगी के बीच का संपर्क टूट गया. कोच संख्या एस-8 और एस-9 के बीच का कपलर अलग होने से ट्रेन दो भागों में बट गई. रेलवे के समय के अनुसार 15:40 से लेकर 16:22 तक कुल 42 मिनट तक इस दौरान ट्रेन रुकी रही. फिर रेलवे के अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को जोड़ा. उसके बाद ट्रेन दिल्ली की ओर बढ़ चली.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!