6 हजार 554 लोग धराए,समस्तीपुर में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान:Railways ने 48 लाख रुपए वसूला जुर्माना
Ticket checking campaign: Railways fined Rs 48 lakh..समस्तीपुर।।।समस्तीपुर रेल मंडल में चलाए गए विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को बेटिकट यात्रा कर रहे 6 हजार 554 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से बतौर जुर्माने के राशि के रूप में 48 लाख रुपए की वसूली की गई। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं, ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लग सके। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।
सुबह 05.00 बजे से चला अभियान
बुधवार को समस्तीपुर मंडल में सुबह 05.00 बजे से किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन और ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 6554 मामलों से जुर्माने के रूप में 48.28 लाख की राशि प्राप्त हुई । इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।