Sunday, January 12, 2025
Patna

कोहरे की धुंध की वजह से नहीं दिखी ट्रेन, चपेट में आने से महिला की मौत

कैमूर: जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन (Bhabua Road Railway Station) के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास रेलवे ट्रैक पर ये घटना हुई है. कोहरे की वजह से ये घटना हुई है. मृतिका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पारस शाह की 40 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई है. वहीं, घटनास्थल पर रेल पुलिस (Railway Police) पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

 

भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास हुई ये घटना

 

 

 

शारदा देवी की बहन लक्ष्मीना देवी ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बहन के साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी स्थित रामगढ़ से डीहरी जाने के लिए चली थी. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर उसको टिकट लेना थे. इस दौरान घना कोहरा के कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसकी बहन की मौत हो गई. लक्ष्मीना देवी ने बताया कि इस घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों की दी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

 

 

इस मामले को लेकर भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ के मुंडेश्वरी से डेहरी एक महिला अपनी मां को छोड़ने जा रही थी. प्लेटफार्म नंबर दो के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. ये घटना घना कोहरा होने की वजह से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इस घटना की सूचना मृत महिला के परिजनों को दे दिया गया है. वहीं,  महिला के पास से डेहरी जाने का रेलवे टिकट बरामद हुआ है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!