Wednesday, January 22, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय;सुगंधा ने माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता में दूसरी बार मेडल जीतकर किया नाम किया..

दलसिंहसराय ।उजियारपुर . उमवि बेलारी के एचएम अशोक कुमार व माता रीना झा की पुत्री श्रावणी सुगंधा ने द्वितीय माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता में दूसरी बार मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, श्रीलंका एवं बांग्लादेश के करीब दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. सेक्रेटरी जेनरल साउथ एशियन फेडरेशन आफ डांसिंग अर्पण सिंह, अध्यक्ष आरती लाम्बा, प्रेसिडेंट साउथ एशियन फेडरेशन रामबिष्ट, अध्यक्ष नेपाल डांस स्पोटर्स एसोसिएशन द्वारा रजत पदक व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. काशीपुर समस्तीपुर की बेटी श्रावणी सुगंधा ने पिछले वर्ष स्वर्ण पदक जीती थी. 

 

 

श्रावणी की सफलता पर डांस टीचर जतिन शर्मा, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ए. कुमार, गोपाल कुमार, ललन कुमार, प्रियंका, मेनका, वीरेंद्र झा, बेलारी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा, रंगकर्मी व नाटककार विनय सिन्हा, डॉ नीरज कुमार, खुर्शीद अहमद ने बधाई दी है. डायरेक्टर ने बच्ची की उपलब्धि पर विद्यालय में मेडल व फूलमाला देकर सम्मानित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!