Saturday, January 11, 2025
Vaishali

Success Story:समस्तीपुर के मिथिलेश ने कर दिया कमाल,UPSC क्लियर होने की सूचना पर खुशी से झुमा किसान परिवार..

Success Story , समस्तीपुर ।विभूतिपुर, :UPSC खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है? अल्लामा इकबाल की इस पंक्ति को साबित कर दिखाया है दामोदरपुर वार्ड 10 निवासी किसान राम सगुन महतो और गृहिणी चंद्रकला देवी के पुत्र मिथलेश कुमार ने तीन भाईयों में मिथलेश सबसे छोटा है।

मिथिलेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई। राजकीयकृत उच्च विद्यालय राघोपुर से मैट्रिक, डीबीकेएन कालेज नरहन से इंटरमीडिएट और आरएनएआर कालेज, समस्तीपुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। (UPSC Success Story)मगर, प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण कर पाने का सपना अधूरा रह गया था।

Success Story

Success Story examples
अब,जब देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कि हम लोगों को यह जानकारी थी सिविल सर्विसेज में सफलता मिली कि समस्तीपुर में रहकर मिथिलेश है तो परिवार समेत गांव में जश्न कंपीटिशन की तैयारी कर रहा है। का माहौल है। (UPSC Success Story) इनके माता-पिता खेती-किसानी और दुकान चलाकर और भाई समेत स्वजने खर्च देते रहे।

Inspirational stories of success
जब, यूपीएससी  (UPSC Success Story)क्लियर होने की सूचना मिली तो खुशी से आंखें भर आयी। शुक्रवार सुबह घर पहुंचे मिथलेश का घरवालों ने आरती – तिलक कर गांव में मिठाई बांटी। चाचा वीरेन्द्र कुमार महतो, अशोक कुमार महतो, धर्मेन्द्र महतो, सुनील महतो स्वजनों में हर्ष का माहौल रहा। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान मिथलेश ने सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और दोस्तों को देते हुए बताया कि सपने बड़े हों और उन्हें पाने की जिद हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता ।

जीवन में हालात कैसे भी हों लेकिन कड़ी मेहनत से सपनों को पूरा किया जा सकता है। चूंकि, यह तीसरा प्रयास था। इसलिए काफी सुकून मिल रहा है। (UPSC Success Story)

Success Story

 

यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? (UPSC Success Story)

IAS ऑफिसर बनने का ख़्वाब भारत में काफी लोगों का होता है। IAS बनने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष करनी पड़ती है। जीत हासिल करने के लिए हमारे पास कोई ना कोई मार्ग दिखाने होने वाला जरूरी है। यूपीएससी की परीक्षा को देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक माना जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें।UPSC Success Story

UPSC क्या है?(UPSC Success Story)
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय कॉन्स्टिटूशन द्वारा स्थापित एक कोंस्टीटूशनल बॉडी है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं को कंडक्ट करता है। संविधान के भाग-14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रोविशन है।

मैन्स एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र(UPSC Success Story)
प्रश्न पेपर कुल अंक
प्रश्न पेपर 1 : निबंध 250
प्रश्न पेपर 2 : अंग्रेजी इंग्लिश  ( English)पेपर 250
प्रश्न पेपर 3 : भारतीय भाषा (Indian language) 250
प्रश्न पेपर 4 : जनरल स्टडीज GS पेपर 1 250
प्रश्न पेपर 5 : सामान्य अध्ययन GS पेपर 2 250
प्रश्न पेपर 6 : जनरल स्टडीज GS पेपर 3   250
प्रश्न पेपर 7 : जनरल स्टडीज  GS पेपर  4 250
प्रश्न पेपर 8 : वैकल्पिक पेपर 1 250
प्रश्न पेपर 9 : वैकल्पिक पेपर 2 250

यूपीएससी के लिए योग्यता(UPSC Success Story)
यूपी एससी परीक्षा की आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के उम्मीदवारों के लिए होती है। अन्य दूसरे पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष तक होती है। साल में एक ही बार यूपीएससी परीक्षा का आयोजित करती है।

यूपीएससी के चरण
प्रीलिम्स
मेन परीक्षा
इंटरव्यू (साक्षात्कार)
प्रीलिम्स – यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा है। इसमें 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2, सभी प्रश्नों मल्टीपल चॉइस टाइप के होते हैं।
पेपर 1 में राजनीति शास्त्र, जनरल साइंस अर्थ शास्त्र और जनरल स्टडीज (ऐतिहासिक, भूगोल ) साथ में करंट अफेयर्स जैसे सवालों काफी समावेश होता है।

पेपर 2 में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के आधार पर सवाल आते हैं। पेपर में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक होने जरूरी है इसका क्वालीफाई टाइप का नेचर होता है। यह परीक्षा पास करने के उपरांत ही हम मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Success Story

(UPSC Success Story)
यूपीएससी सिविल सर्विसेज में 24 सेवाओं में मिलती है जॉब–

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
भारतीय वन सेवा (IFoS)
भारतीय विदेश सेवा (IFS)
भारतीय सूचना सेवा (IIS)
भारतीय डाक सेवा (IPoS)
भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी(UPSC Success Story)
हमारे देश में आईएएस परीक्षा काफी महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है, इसके लिए अक्सर छात्र कोचिंग करना पसंद करते है। कोचिंग करने से उनको लगता है कि वे आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेगे। लेकिन सही मायनों में इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की नहीं बल्कि एक लक्ष्य निर्धारण के साथ समय सीमा और धैर्य-लगन सहित कठिन परीश्रम आदि के माध्यम की जरूरत होती है जिसके बाद ही इस परीक्षा को पास किया जा सकता हैं।  वहीं आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र को कोचिंग पर ज्यादा विश्वास होता है, इसलिए वह सबसे पहला काम शहर की सबसे महंगी कोचिंग से जुड़ने को ही सफल होने का मंत्र मान लेता है। जबकि आईएएस की तैयारी षुरू करने वाले अभ्यर्थी की पहली योजना यह नहीं होना चाहिए। आईएएस की तैयारी आप घर पर रहकर भी आपको सफल बना सकती है।

Success Story

घर पर कैसे करें आईएएस की तैयारी?(UPSC Success Story)
वैसे तो किसी भी परीक्षा के लिए कोई समय निर्धारण नहीं कर सकता, लेकिन छात्रों को 18 महीने की अथक परिश्रम से उस समय सीमा तक पहुंच सकता है। इसके साथ अभ्यर्थी को करंट अफेयर्स सहित अन्य समसामायिक घटनाओं पर अपनी अच्छी नजर रखनी होगी। क्योंकि आईएएस की परीक्षा के लक्ष्य को तीन प्रयासों को पार कर ही प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें प्रथम प्रयास जिसे प्री एग्जाम कहते हैं, उसमें करंट अफेयर्स और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर छात्र के पास 60 दिन भी बचे हैं, तो भी सही रणनीति एवं कठिन परीश्रम से लक्ष्य को भेदना नामुमकिन नहीं है।

10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?(UPSC Success Story)
10 वीं के बाद हालांकि आईपीएस परीक्षा नहीं दी जा सकती लेकिन आप नीचे दी गयी टिप्स के द्वारा 10 वीं से ही आईएएस बनने की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

( Success Story)

error: Content is protected !!