Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysSamastipur

बरौनी-हैदराबाद भी चलेगी:मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू के बीच special train 15 दिसंबर से

special train,समस्तीपुर।ठंड में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 03252 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 15 को दिन के 14.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 05232 बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन बरौनी से 16 दिसंबर को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।(special train)

05227 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 17 दिसंबर को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 18.20 बजे एसएमभीबी बेंगलुरू पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए चलेगी। ये जानकारी रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की दी है।(special train)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!